एक लड़की की ब्वॉयफ्रेंड से बहुत दिन से बात नहीं हुई थी।  लड़की ने रोमांटिक होकर फेसबुक पर अपडेट किया ‘धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना’ थोड़ी देर बाद लड़के का कमेंट आया

 

पति: पत्नी एक ही प्लेट में गोलगप्पे खा रहे थे

तभी पति अपनी पत्नी की आंखों में आंखें डालकर देखने लगा। 

पत्नी मुस्कुराते हुए बोली: ऐसे क्या देख रहे हो जी? 

पति: थोड़ा आराम से खा मोटी, मेरी बारी ही नहीं आ रही। 

 

एक लड़की की ब्वॉयफ्रेंड से बहुत दिन से बात नहीं हुई थी। 

लड़की ने रोमांटिक होकर फेसबुक पर अपडेट किया

‘धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना’

थोड़ी देर बाद लड़के का कमेंट आया –

धीरे-धीरे ही आ रहा था,

तेरे मोहल्ले वालों ने चोर समझ कर पीट दिया!

 

मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है…?

मोनू ने भीड़ को हटाते हुए बोला। 

जब कोई हटा नहीं, तो वह चिल्लाता हुआ बोला- जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका बेटा हूं…

रास्ता मिल गया और मोनू ने देखा तो एक बंदर मरा पड़ा था!

 

पति- क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है कि पानी गरम हो सकता है। 

पत्नी- हां जरूर, क्यों नहीं…

जब तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है, तो पानी क्यों नहीं। 

 

एक अजनबी लड़की आधी रात को वकील को फोन कर बोली…

लड़की- आप मेरा फ्रेंड बनेंगे

वकील- हां क्यों नहीं, आपका नाम क्या है?

लड़की- धारा

वकील- कौन सी धारा 144 या 145

लड़की ने तुरंत फोन काट दिया..

 

मैनेजर- क्या कोई बता सकता है कि ऑनलाइन खाना बेचने वाली कंपनियां कैसे सफल हुईं?

सोनू- इसका क्रेडिट लाखों युवतियों द्वारा बनाए गए घिया, टिंडा, लौकी और तोरई को जाता है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *