यूक्रेन में जान गंवाने वाले भारतीय छात्र का 2 दिन पहले का ही वीडियो आया सामने, बता रहा था कुछ एसी बाते…

छात्र की मौत की वजह रूस की गोलीबारी को बताया जा रहा है। खारकीव (Kharkiv) में हुई शेलिंग की रेंज में आने पर इस भारतीय छात्र की मौत हुई है। खारकीव में अपनी जान गंवाने वाले छात्र का नाम नवीन शेखरप्पा है। 21 साल का नवीन कर्नाटक के चलागेरी का रहने वाला था। इस भयावह माहौल के बीच 2 दिन पहले उसने घर वालों से भी बात की थी। अब से 2 दिन पहले ही नवीन ने वीडियो कॉल पर अपने घर वालों से बात की थी और उम्मीद जताई थी कि वो जल्द ही अपने देश वापस लौट आएगा।

पापा: हैलो, भुवि…कितने लोग अभी तक निकल पाए हैं वहां से

नवीन: 15 से 20 लड़के मेरे सीनियर्स हैं वो जा पाए हैं

पापा: 15 से 20 सीनियर्स निकल गए हैं अभी तक ऐसा कह रहा है

दादा: भुवि मैं तुम्हारा दादा बोल रहा हूं तुम भी वहां से तुरंत निकलने की कोशिश करो, वहां से किसी भी तरह निकल जाओ

नवीन: सब कोशिश कर रहे हैं

दादा: हां करो क्योंकि दिन ब दिन वहां हालात बिगड़ते जा रहे हैं,

नवीन: हां

दादा: हमने मंत्री पीयूष गोयल से बात की है, उन्होंने कहा कि वहां थोड़ी परेशानी ज्यादा है किसी तरह कोशिश करके वहां से मूव कर जाए तो बचाव सम्भव है, उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार ने दोनों देशों से बात की है, दोनों देशों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वहां पर इण्डियन्स को कुछ नहीं होगा

नवीन: जी

दादा: इसीलिए तुम कुछ प्लान करो, इनिशिएटिव लो, सिचुएशन को पूरी तरह पहले देख लो, बमबारी के वक्त बाहर मत निकलना समझे

नवीन: जी समझ गया

दादा: कोई ट्रेन बस मिल जाये

नवीन: हां अज्जा इन्फो मिली है कि अब ट्रेन्स चलने लगी हैं, सुबह 6 बजे 10 बजे और दोपहर 1 बजे की ट्रेन है।

दादा: वहां के हालात देखकर ही फैसला लेना, 40-50 KM निकल जाओगे तो कुछ रास्ता निकल मिल जायेगा, लेकिन बिना किसी मदद के अपने आप कोई खतरा मत उठाना।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *